राजपुर . प्रखंड के तियरा बाजार में जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं शहीद विपिन सिंह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व कर रहे विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि आम जनों के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं उपचार करना मानव एवं समाज सेवा है, जो सबसे बड़ा धर्म है. इसी उद्देश्य को लेकर विभिन्न जगहों पर शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा का प्रयास किया जा रहा है. इस शरीर में वृद्ध जन, महिलाओं तथा युवाओं के बीच काफी उत्साह देखा गया.डॉक्टर के द्वारा ईसीजी (ECG), नेत्र परीक्षण,रक्तचाप एवं रक्त शर्करा जांच ,डेंटल स्क्रीनिंग सहित कई जांच किया गया.शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सा दल का सक्रिय सहयोग रहा.क्षेत्रवासियों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है