बक्सर
. डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में संचालित ग्राम कचहरी सचिव के पद पर काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया. जिलांतर्गत ग्राम कचहरी सचिव के पद कुल 23 रिक्तियों के विरुद्ध 21 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जबकि दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्रखंड राजपुर के नागपुर पंचायत एवं प्रखंड ब्रह्मपुर के गहौना पंचायत के अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने के कारण उनका काउंसलिंग नहीं किया जा सका. काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अभिलेख की जांच की गयी. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों/अभिलेखों एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच/सत्यापन कार्य के लिए पांच टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा कोडबकेट टीम के साथ समन्वय स्थापित कर अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अभिलेख एवं अन्य संगत प्रमाण पत्र की जांच / सत्यापन किया गया. डीएम ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

