10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: सिविल कोर्ट में राहुल गांधी समेत महागठबंधन के शीर्ष तीन नेता पर परिवाद दायर

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नेताओं ने वायरल वीडियों के आधार पर महागठबंधन के तीन शीर्ष नेताओं पर बक्सर सिविल कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दायर किया गया है.

बक्सर

. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नेताओं ने वायरल वीडियों के आधार पर महागठबंधन के तीन शीर्ष नेताओं पर बक्सर सिविल कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दायर किया गया है. परिवाद दायर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्य राजू कुमार एवं बसंत कुमार ने वायरल वीडियों के आधार पर राहुुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी पर कराया है. इसकी जानकारी विधि प्रकोष्ठ बक्सर के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया है कि महागठबंधन के द्वारा बिहार के दरभंगा स्थित मिठौली इलाका में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसमें महागठबंधन के शीर्ष के सहमति से उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता स्व. हीरा बेन मोदी के विरुद्ध आपत्ति जनक एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज दिया गया था. जिससे विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता राजू कुमार एवं बसंत कुमार के फेसबुक अकाउंट पर वीडियो वायरल को देखकर आघात पहुंचा है. जिसको लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्य राजू कुमार एवं बसंत कुमार के द्वारा सिविल कोर्ट बक्सर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां 967/ 2025 एवं 957/2025 से महागठबंधन के श्रेष्ठ नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं मुकेश साहनी को अभियुक्त बनाते हुए परिवाद दायर किया गया. जिसमें अभियुक्तों के ऊपर समान निर्गत करते हुए अगली तिथि 9.10.2025 मुकर्रर की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel