नावानगर. भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रांगण में कंपनी के सीएमडी सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्लांट परिसर में 75 फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया. इस दौरान सीएमडी द्वारा बगीचे का नाम मोदी उद्यान रखा गया. पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते सीएमडी सह उद्योगपति ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि ये पौधे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और हरियाली का अमूल्य उपहार बनेंगे. विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देना ही मेरा संकल्प है. उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है. इसके कारण सारा विश्व अपनी चिंता जता रहा है. पर्यावरण संतुलन के लिए जाते पेड़ जरूर लगाना चाहिए. इसलिए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. पर्यावरण संतुलन के लिए हरे पेड़ की अनिवार्यता सिद्ध है. जिसके कारण दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधे लगाने चाहिए. साथ ही पौधारोपण करने के बाद उसका रक्षा भी करना आवश्यक है. मौके पर नावानगर पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

