बक्सर .
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार ”लाल गाड़ी” से पहुंचे टीटीई द्वारा यात्रियों के साथ की गई बदसलूकी व अवैध वसूली का मामला तूल पकड़ लिया है. इस आशय की खबरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल होने के बाद दानापुर मंडल रेल प्रबंधक ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करने के लिए शनिवार को दानापुर मंडल के सीआईटी नीलेश शरण को मौके पर भेजा. बक्सर स्टेशन पर पहुंचे सीआइटी नीलेश शरण ने आरोपी टीटीई कुंदन कुमार व उनकी पूरी टीम की गतिविधियों को बारीकी से जाना और एक-एक बिंदुओं को परखा. इस क्रम में उस समय समाचार संकलन करने स्टेशन पहुंचे स्थानीय मीडिया कर्मियों से भी बातचीत किये और उनके आंखों देखा हाल से अवगत हुए. वही सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर भी टीम द्वारा की गई जा रही कार्रवाई को जानने का प्रयास किया. सीआईटी ने बताया कि वे अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे. जाहिर है कि शुक्रवार को लाल गाड़ी से पहुंची टीटीई कुंदन कुमार पर जांच के नाम पर यात्रियों के साथ बदसलूकी करने तथा महिलाओं के साथ अभद्रता से पेश आने के आरोप लगे हैं. जानकारों की माने तो टीटीई कुंदन कुमार पर पहले से विवादित रहे हैं. जिसको लेकर उनके खिलाफ रेलवे द्वारा कार्रवाई भी की गई थी, परंतु मौका मिलते ही वे अपनी आदत के अनुसार यात्रियों से दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

