24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ग्रामीण इलाके की हर गतिविधि से अपडेट करायेंगे चौकीदार

Chowkidar will keep you updated on every activity

बक्सर

. जिले के सभी थाना में रविवार को चौकीदार परेड का आयोजन किया गया. जिसमें चौकीदारों को ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराध की निगरानी रखने तथा तत्काल उसकी सूचना संबंधित थाना को देने की हिदायत दी गई. एक दिन पूर्व शनिवार को जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड में चौकीदार की लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस किरकिरी हो रही है. जिसे पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने गंभीरता से लेते हुए सभी चौकीदारों को सदैव चौकन्ना रहने तथा ग्रामीणों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. परेड में थानाध्यक्षों द्वारा चौकीदारों को दायित्व के प्रति सजग कराया गया और छोटे-बड़े हर मामलों से अपटूडेट कराते रहने की नसीहत दी गई. जाहिर है कि अहियापुर तिहरे हत्याकांड में वहां के चौकीदार रितेश पांडेय की कोताही के कारण पुलिस को सूचना नहीं मिली. पुलिस का मानना है कि विवादित गतिविधियों की सूचना समय रहते यदि मिल गई होती तो वह बड़ी वारदात टाली जा सकती थी. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि हत्याकांड से पूर्व शुक्रवार को हुए विवाद की जानकारी राजपुर थाना की पुलिस को दी गई थी, परंतु पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसका परिणाम यह हुआ कि शनिवार को तड़के ही गोली मारकर तीन की हत्या एवं दो को जख्मी कर दिया गया. जाहिर है कि अहियापुर के चौकीदार रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है और थाना पुलिस की लापरवाही की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel