डुमरांव
. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को कृमि नाशक अभियान को लेकर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में पीएचसी प्रभारी डॉ. आर.बी. प्रसाद, बीएचएम अफरोज आलम, बीसीएम चंचल कुमार, अभिषेक कुमार और उमेश कुमार उपस्थित रहे. पीएचसी प्रभारी ने शिक्षकों को एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा सही तरीके से खिलाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 4 मार्च को पूरे प्रखंड में कृमि नाशक दवा का वितरण किया जाएगा. यदि कोई बच्चा इस दिन दवा लेने से छूट जाता है, तो उसे मॉप-अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित कर सकता है. इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखना और कृमि संक्रमण से बचाव सुनिश्चित करना है. बीएचएम अफरोज आलम और बीसीएम चंचल कुमार ने शिक्षकों को अभियान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि सभी बच्चे दवा लें. एक से दो वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली पीसकर पानी में घोल कर दी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

