बक्सर
. सूबे के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिसमें प्रभारी डीएम डॉ. महेंद्र पाल एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा भूमि एवं अन्य कारणों से लंबित सड़क निर्माण, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति, बीआरआरएमएस एप पर निरीक्षण के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. वही पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं हेतु भू-अर्जन कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया . लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत विद्युत विपत्र एवं अनुरक्षक का मानदेय भुगतान, छुटे हुए टोलों एवं बसावटों में जलापूर्ति योजना हेतु स्थल चिन्हित करने तथा जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया. उर्जा विभाग के अंतर्गत स्मार्ट प्रीपेड मीटर, लंबित विद्युत विपत्र, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया . पर्यटन विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे हाट निर्माण, रास्ते के किनारे सुविधाएँ की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया . नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), लंबित अनापति प्रमाण पत्र, नगर निकायों हेतु भूमि उपलब्धता एवं नगर जन संवाद की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया. भवन निर्माण विभाग अंतर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण में स्थलीय समस्याओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया . उद्योग विभाग अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण, पी०एम० विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है