नावानगर
अतिमी पंचायत की मुखिया ज्योति गुप्ता का चयन बक्सर जिला से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यशाला के लिए हुआ है.उक्त कार्यशाला 4 और 5 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा. इसको लेकर पत्र मुखिया ज्योति गुप्ता को प्राप्त हुआ. जिससे गांव समेत पूरे पंचायत में खुशी की लहर दौड़ पड़ा है. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचायती राज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला रखा गया है. जिसमें जिला से महिला प्रतिनिधि जिसने महिलाओं के बिकास में अपना सराहनीय योगदान दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए अतिमी मुखिया ज्योति गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में होने वाले दो दिवसीय कार्यशाला के लिये बक्सर जिला से चयन होना गर्व की बात है. उन्होंने आगे बताया कि जीविका दीदियों के लिए 20 दुकान खोलवाया गया है. साथ ही महिलाओं के लिए मछली पालन और बकरी पालन के लिए प्रोसाहित कर के रोजगार दिलाया गया है ताकि महिलाओं का विकास हो सके. सनद रहे कि 11 दिसंबर 24 को मुखिया ज्योति गुप्ता को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया जा चुका है. मुखिया ने बताया कि महिलाओं के विकास में हर वक्त तत्त्पर रहेंगे ताकि इनका बिकास हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

