चौसा. प्रखंड अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी किशोर उमेश कुमार उर्फ छोटू का शव मंगलवार को गांव से लगभग ढाई किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश सीमा के पास शायर घाट से बरामद किया गया. किशोर सोमवार को दोपहर में भैंस को चराने के लिए गया था. कर्मनाशा नदी में भैंस को धोने के दौरान गहरे पानी में चला गया. पानी में डूबने के बाद उसका शव कई घंटों बाद भी नहीं मिला. स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों के पहल पर इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ टीम को भी दी गयी थी. फिर भी कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिसका शव अगले दिन स्वयं ग्रामीणों ने बरामद किया. सारी रात गांव के ग्रामीण मायूस दिखे जो परिजनों के साथ नदी किनारे दौड़ लगाते रहे. प्रशासन के तरफ से सहयोग नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों के साथ जिप सदस्य पूजा कुमारी, बसपा नेता अभिमन्यु कुशवाहा, लालजी राम के साथ अन्य सैकड़ो लोगों ने नागेंद्रपुर डिहरी स्कूल के समीप शव के साथ चौसा-मोहनियां हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन के तरफ से कोई विशेष पहल नहीं की गयी. बचाव राहत के लिए एनडीआरएफ की टीम भी नहीं पहुंची. अगर टीम पहुंचती तो पहले दिन ही इसके शव को बरामद कर लिया जाता. प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से परेशानी उठानी पड़ी. सुबह 7:30 बजे से 10:30 तक दोनों तरफ से यातायात बाधित रहा. इस समय छोटी गाड़ियां दूसरे रास्ते से आती जाती रही. मौके पर पहुंचे राजस्व पदाधिकारी सह सीओ उद्धव मिश्रा, थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. फिर भी लोग अपनी मांगों पर डटे रहे . सीओ ने इन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार के तरफ से मिलने वाली मुआवजा राशि कागजी प्रक्रिया के बाद दिया जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

