चौसा. बिहार सरकार द्वारा पशुओं में होने वाले रोग की सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण अभियान अभी तक शुरू नहीं किया गया. जिससे प्रखंड अंतर्गत पशुपालकों की चिंता बढ़ती जा रही है. आये दिन पशुओं को होने वाली बीमारियों से निजात को लेकर वैक्सीन नहीं लग पा रहा. पशुपालकों का कहना है कि बरसात से पूर्व अथवा जून माह तक एचएसबीक्यू का वैक्सीन मवेशियों को लग जाना चाहिए. एचएसबीक्यू वैक्सीन से पशुओं में गलघोटा, लंगड़ापन, मुंह आना, ज्वर बीमारी का खतरा नहीं रहता है. पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक एचएसबीक्यू वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगा डोर टू डोर मवेशियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

