नावानगर. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को देर शाम परमेश्वर पुर और दफाडीहरी गांव में ठनका गिरा. जहां दफाडीहरी गांव में एक पेड़ पर ठनका गिरा जिसके चपेट में आने से एक भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. भैस गर्जन सिंह की बतायी जा रही है जो गर्मी से मवेशी को बचाने के लिए पेड़ के नीचे बांध दिये थे. वही दूसरा ठनका परमेश्वर पुर डेरा गांव निवासी शिव कुमार राय के घर पर गिरा. ठनका कंडी पर गिरा जिसके चलते घर वालों को कोई नुकसान नही हुआ.घर में बैठे एक किशोर को हल्का चोट लगा. जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

