डुमरांव. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित किशोरी ने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में किशोरी द्वारा कहा गया है कि आरोपित हमसे एक माह से बातचीत करता था कहता था कि हम शादी करेगें. दो जून को रात्रि करीब 11 बजे हमको घर से बुलाकर कर गांव के स्थित शिव मंदिर ले गया. जहां मेरे मांग में सिंदूर डाल कर अपने घर ले गया. उसके बाद मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद सुबह तीन जून को हमको मेरे घर भेज दिया. कहा कि बाद में आपको ले चलूंगा. जब घर आकर मैं अपने माता पिता से सब बतायी तो मेरे माता पिता युवक के घर पर गए बोले कि शादी कर ही लिया है तो अपने घर पर रखिये. तब युवक ने शादी नहीं करने की बात कहते हुए अपने घर हमको रखने से इंकार कर दिया. उसके बाद वह फरार हो गया. पीड़ित किशोरी के बयान पर रेहियां गांव निवासी राहुल सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं पीड़ित किशोरी का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच कराया गया. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि युवक के खिलाफ पाॅस्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. महादलित समुदाय के लोग पीयेंगे आर्सेनिकमुक्त स्वच्छ जल चौसा. सदर और चौसा प्रखंड के महादलित समुदाय के लोग आर्सेनिक मुक्त स्वच्छ जल पीयेंगे. इसके लिए इनरेम फाउंडेशन ने गंगाश्रम चौसा बारे मोड़ स्थित एनजीओ ग्रामीण स्वरोजगार उन्नयन एवं शोध संस्थान रेडरी को आर्सेनिक रिमूवल वाटसन फिल्टर प्रदान किया. फिल्टर प्रदान करते हुए प्रवीण कुमार सिंह प्रोग्राम ऑफिसर, इनरेम फाउंडेशन, बक्सर ने बताया कि रेडरी द्वारा लाभान्वित सूची के आधार पर अभी पांच आर्सेनिक रिमूवल वाटसन फिल्टर दी गयी है. फिल्टर प्राप्त करते हुए संस्था सचिव वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह मुसहर समुदाय एवं आर्थिक विपन्न व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि अधिकतर बीमारियां खराब पानी के सेवन करने से भी होती है. इस अवसर पर इनरेम फाउंडेशन के पुष्पांजली कुमारी कम्युनिटी ऑफिसर, संस्था सदस्य पंकज उपाध्याय सहित अन्य की गरिमामय उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है