10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: घर में घुसकर महिला पर हमला, तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकियां गांव में मंगलवार को घटी एक घटना ने पूरे इलाके को सनसनी फैला दिया.

कृष्णाब्रह्म

. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकियां गांव में मंगलवार को घटी एक घटना ने पूरे इलाके को सनसनी फैला दिया. दिनदहाड़े एक महिला के घर में घुसकर तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया. घटना के दौरान महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, वही महिला के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने थाने में दिए अपने बयान में बताया कि मंगलवार की दोपहर जब वह अकेली घर में बैठी थी, तभी अचानक तीन लोग जबरन उसके घर में घुस आये. महिला ने जब उन अज्ञात लोगों से उनकी पहचान पूछी तो वे बौखला गए और बिना किसी कारण उस पर हमला कर दिया. आरोप है कि मारपीट के दौरान तीनों आरोपियों ने न केवल गाली-गलौज किया, बल्कि उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. मारपीट से घायल महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और बीच-बचाव किया. ग्रामीणों ने जब आरोपियों से उनका पता पूछा तो उन्होंने बताया कि वे डुमरांव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव से आए है. महिला के बयान के आधार पर कृष्णाब्रह्म थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिन तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें जनार्दन चन्द, दिनेश चन्द और एक महिला शामिल है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel