राजपुर. प्रखंड के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर एनडीए गठबंधन के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने तय समय के अनुसार सुबह 10:00 बजे रोड पर आकर चक्का जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां पूरे भारत की मां है.इस हरकत से बिहार की छवि को नुकसान पहुंचा है. पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि यह बिहार के लिए शर्मनाक है. जिन लोगों ने भी इस तरह का हरकत किया है. उसे जनता माफ नहीं करेगी. इस दौरान कुछ देर के लिए दोनों तरफ गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. इस मौके पर राजपुर मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रताप सिंह, जयप्रकाश राय,लखन मल्होत्रा, धनसोई मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह, निरंजन पाठक,फुटूचन्द मौर्य,कृष्णकांत चौहान,अमित राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

