27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: मशाल एक ऐसा मंच है जहां से छात्र ओलंपिक तक का करेंगे सफर : बीइओ

प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में चल रहे तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरे दिन समापन हो गया.

राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में चल रहे तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरे दिन समापन हो गया. अंतिम दिन रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें 60 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय सखुआना की छात्रा शिवानी कुमारी,बालक वर्ग में तियरा हाई स्कूल के छात्र निशांत कुमार प्रथम स्थान पर रहे. 600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में हाई स्कूल तियरा के छात्र सुमंत कुमार एवं बालिका वर्ग में तियरा हाई स्कूल की छात्रा प्रीति कुमारी प्रथम रही. 800 मीटर में बालिका वर्ग में रंजनी कुमारी का स्थान रहा. अंडर 14 ऊंची कूद में सखुआना मध्य विद्यालय के छात्र संदीप कुमार एवं बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय तियरा की छात्रा सृष्टि सिंह प्रथम स्थान पर रही.अंडर 16 ऊंची कूद में बालक वर्ग में उच्च विद्यालय तियरा के छात्र अभिषेक कुमार एवं बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी का अच्छा प्रदर्शन रहा. खेल समापन के बाद छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत प्रस्तुत कर इसे उत्साहवर्धक बनाया. समान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने किया. इन्होंने बच्चों को संबोधित कर कहा कि सरकार के तरफ से आयोजित होने वाले इस खेलकूद से छात्रों को काफी लाभ मिला है. आने वाले दिनों में जिला स्तर पर चयनित होकर जाने वाले छात्र राज्य स्तर तक पहुंचकर मेडल हासिल करेंगे, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात होगी. मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह ने छात्रों को सम्मानित कर कहा कि सरकार ने जो यह मसाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. यह एक ऐसा मंच है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र ओलंपिक तक का सफर करेंगे. आज इसका सफल प्रयोग दिख रहा है. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं खेल कूद में प्रदर्शन कर आगे बढ़ रही हैं. जिसके लिए सरकार ने भी विभिन्न योजना मद से खेल को बढ़ावा देने के लिए छोटे स्तर पर खेलों को संचालित करने के लिए स्टेडियम भी बना रही है. उम्मीद है आने वाले दिनों में खेल का और बेहतर प्रदर्शन होगा. वही देवढिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक नेता धनंजय मिश्रा एवं प्रधानाध्यापक मोहम्मद असजद के नेतृत्व में विभिन्न विधाओं में खेल का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel