10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरांव में दीपावली से पहले अवैध पटाखा भंडारण का पर्दाफाश, भारी मात्रा में पटाखा जब्त

डुमरांव प्रशासन ने दिवाली से पहले डुमरांव रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर के सामने स्थित एक मकान में मंगलवार की देर शाम अवैध पटाखा भंडारण का खुलासा किया है.

डुमरांव. डुमरांव प्रशासन ने दिवाली से पहले डुमरांव रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर के सामने स्थित एक मकान में मंगलवार की देर शाम अवैध पटाखा भंडारण का खुलासा किया है. अवैध पटाखा भंडारण करने वाले मकान में पुलिस के द्वारा देर रात तक छापेमारी किया गया. छापेमारी के बाद प्रशासनिक टीम ने मकान को सील कर दिया. इस छापेमारी का नेतृत्व डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडे तथा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने किया. एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर के सामने स्थित रामायण प्रसाद के मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखा का भंडार किया गया है. इसी क्रम में एक टीम गठित की गयी और उक्त मकान में मंगलवार की देर शाम छापेमारी किया गया. जहां पर भारी मात्रा में पटाखा पाया गया. वहीं बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने एक मकान में अवैध पटाखा को लेकर छापेमारी किया गया था. छापेमारी की शुरुआत लगभग 5 बजे शुरू हुआ था. जिसमे लाखों रुपये का अवैध पटाखा पाया गया. पटाखा को जब्त करते हुए रामायण प्रसाद पर प्रशासन ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि टिकट काउंटर फुट ब्रिज के सामने रामायण प्रसाद के मकान में मंगलवार की शाम 5 बजे से लेकर देर रात 12 बजे तक छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम में पदाधिकारी एसआई मतेंद्र कुमार, एसआइ अर्चना कुमारी तथा एसआई प्रियंका कुमारी शामिल थी. छापेमारी के दौरान 42 टाइप के कुल 104654 पीस पटाखा बरामद किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि देर रात छापेमारी के बाद मकान को सील कर दिया गया. रामायण प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. जब्त पटाखा के बारे में पता लगाया जा रहा है की ये कहा से और किसके माध्यम से यहां पहुंचा है. पुलिस गिरोह को पता करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel