बक्सर
. नगर परिषद बक्सर ने शनिवार को वार्षिक बजट सत्र 2025-26 का पेश किया है. बक्सर नगर परिषद ने 2025-26 में आतंरिक राजस्व, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल प्राप्ति करीब 2,10,57,48,609.00 (दो अरब दस करोड़ संतावन लाख अड़तालीस हजार छः सौ नौ रु) का अनुमान के अनुसार बजट किया गया है. बजट पेश करने के मौक पर अपने संबोधन में नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा फरीदी ने कहा कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 82. बिहार नगर पालिका लेखा नियमावती 2014 के अध्याय 24 एवं बिहार नगर पालिका का बजट हस्तक 2014 के आलोक में तैयार किया जाता है. प्रत्येक वर्ष की भांती इस वित्तीय वर्ष भी बजट तैयार किया गया है. मुझे इस बजट को प्रस्तुत करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है. इस वर्ष बजट में बहुत सारे नेय योजनाओं का प्रावधान किया गया है. नगर परिषद् बक्सर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु आवश्यक विकासात्मक योजनाओं का समावेश इस बजट में करने का प्रयास किया गया है, ताकि परिषद क्षेत्र में विकास की जिन अनंत यात्रा को शुरू किया गया है उसे गति दिया जा सके. परिषद् क्षेत्र में वैसे तो बहुत सारे विकास के योजनाओं को शुरू किये जाने का प्रस्ताव इस बजट के द्वारा रखा गया है. जिसके बारे में संक्षेप में जानकारी दी. नगर परिषद अंतर्गत सभी वार्डों के गली एवं पथ का नामांकन, सड़क का नामांकन, दिशा प्रदर्शन साइन बोर्ड हत्यादि की सुविधा प्रदान करने की योजना इस बजट में लिया गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पर्यावरण संक्षित रखने हेतु विभिन्न योजनाओं जैसे जल-जीवन हरियाली योजना के तहत जनमानस में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए नुकड़-नाटक का भी प्रावधान किया गया है. वायु प्रदुषणको देखते हुए परिषद् क्षेत्र में मशीन से पानी के के छिड़काओं की व्यवस्था भी इस बजट में किया गया है. जिससे हमारे नगर परिषद क्षेत्र के पर्यावरण को प्रदुषण रहित बनाने के साथ-साथ नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगा. बक्सर शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने की योजना भी बनायी गयी है. इसके साथ ही 15/16वें विस आयोग के अनुशंसा के आलोक में नगर परिषद् बक्सर क्षेत्र में बारिश के पानी के संचयन की व्यवस्था भी इस बजट में किया गया है. हमारे बंधुओं को सबके लिए आवास योजना के तहत आवास की व्यवस्था किया गया है, तो दुसरे तरफ रैन बसेरा का भी व्यवस्था की गई है. इसलिए बजट को विकासोन्मुखी बनाया गया है. मुख्य पार्षद ने उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, स्थायी समिति सदस्यों, सभी वार्ड पार्षदों, नगर परिषद् के समस्त कर्मचारीगण एवं नगरपरिषद् क्षेत्र के नागरिकों को धन्यवाद देती हूं. जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 बजट की तैयारी में अपना बहुमूल्य सुझाव दिए. उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, साथ ही विकासोन्मुखी बजट बनाने के लिए धन्यवाद देती हूं. वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का मुख्य इस प्रकार है : वर्ष 2025-26 का बजट निकाय की सभी शाखाओं से प्राप्त आकड़ों जिसमे वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 के माह दिसम्बर तक के वास्तविक आय व्यय एवं अगले वर्ष अर्थात वर्ष 2025-26 में संभावित आय वाय के आकड़ों को संकलित कर तैयार किया गया है. नगर परिषद् बक्सर के वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशी लगभग 59,43,79,347.00 (उनसठ करोड़ तैतालिस लाख उनासी हजार तीन सौ सैतालिस रु) है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में आतंरिक राजस्व, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल प्राप्ति करीब 2,10,57,48,609.00 (दो अरब दस करोड़ संतावन लाख अड़तालीस हजार छः सौ नौ रु) का अनुमान किया गया है. तथा कुल व्यय 2,00,98,66,377.00 (दो अरब अनठान्वे लाख छियासठ हजार तीन सौ सतहत्तर रु) जिसमे से स्थापना एवं अन्य राजस्व व्यय में लगभग 68,21,12,594.00 खर्च करने का अनुमान है. आधारभूत संरचना एवं अन्य विकाश के कार्यों में पूंजीगत व्यय के रूप में लगभग 1,32,77,53,783.00 (एक आब बत्तीस करोड़ सतहत्तर लाख तिरपन हजार सात सौ तिरासी रु) बजट में व्यय हेतु उपबंध किया गया है. अंत में अनुमानित अवशेष की राशी लगभग 69,02,61,579.00 (उनहत्तर करोड़ दो लाख एकसठ हजार पांच सौ उनासी ) रहने का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है