बक्सर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बक्सर की जनसभा पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने गंभीर सवाल खड़ा करते हुए बक्सर के अपमान का आरोप लगाया है. अनिल कुमार ने पीएम की सभा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव में बक्सर के लिए 9 और 2019 में 5 बातें कहीं, और उनकी बातें हवा हवाई हो गयी. लेकिन इस बार तो बक्सर की जमीन पर आकर बक्सर को ही भूल गये. क्या यह बक्सर के अस्मिता के साथ खिलवाड़ नही है? क्या बक्सर के आम आवाम के साथ खिलवाड़ नहीं है? क्या बक्सर के माता बहनों के साथ मजाक नहीं है? यह बक्सर की जनता का अपमान है और वह आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. इसका जवाब जनता 1 जून को अपने मतों के जरिये देगी.
विकसित बक्सर बनाने को लेकर जारी किया 18 सूत्री संकल्प पत्र
इसके साथ ही बक्सर के लिए अनिल कुमार ने अपने सकंल्प का जिक्र करते हुए कहा कि बक्सर में अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. साल भर के अंदर चौसा, इटाढ़ी और डुमराँव में रेलवे ब्रिज का परिचालन शुरू करवाएंगे. हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए, बक्सर लोकसभा में नयी नहरों का निर्माण करवाएंगे. मलई बराज चालू करवाएंगे. बक्सर में मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना करेंगे. बक्सर के पर्यटन स्थलों को विश्वस्तरीय बनाएंगे. बक्सर टाउनशिप प्लानिंग लागू कर, बक्सर को महानगर बनाने की ओर अग्रसर करेंगे. जाम मुक्त बक्सर के लिए बाईपास का निर्माण अविलंब शुरू करवाएंगे और डिवाइडर युक्त चौड़ी सड़कों का भी निर्माण होगा. हर प्रखंड में महिलाओं के लिए कॉलेज की स्थापना करेंगे. हर पंचायत में लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी. हर वर्ष 1000 युवाओं को मुफ्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएंगे. हर प्रखंड में अनुसूचित छात्राओं के लिए छात्रावास की स्थापना करेंगे. प्रत्येक प्रखण्ड में एक स्टेडियम और खेल प्रशिक्षण संस्थान बनाएंगे, साथ ही हर एक पंचायत में एक खेल के मैदान की व्यवस्था करवाएंगे. भूमिहीन झुग्गी झोपड़ी निवासियों के लिए पक्के मकान की व्यवस्था की जायेगी. सब्जी उत्पादकों के लिए कोल्ड स्टोरेज व बड़ी मंडी की स्थापना के साथ ही, सब्जियों को बाहर भेजने के लिए वातानुकूलित वाहन की व्यवस्था करवाएंगे. हर प्रखंड में उद्योग-धंधों की स्थापना कर पलायन को रोकेंगे. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हर प्रखंड में कुटीर उद्योग प्रशिक्षण संस्थाओं की स्थापना करेंगे. सभी रूटों पर सरकारी बसों का संचालन करवाएंगे, ताकि समाज का हर वर्ग सस्ते और सुविधाजनक तरीके से सफर कर सके. संवादाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, प्रदेश महासचिव अमर आजाद, रंजन पटेल, संजय मंडल, शिव कुमार कुशवाहा, राकेश राजभर, राजा राम यादव, चंदन चौहान, शिवबहादुर पटेल इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है