डुमरांव .
कोरानसराय प्रमुख चौक से होकर ब्रह्मपुर की ओर जाने वाली सड़क पर नाले का स्लेप टूट जाने के बाद नहीं बनाए जाने से स्थानीय लोगों व दुकानदारों में नाराजगी है. शनिवार को इस टूटे स्लेप पर बने गड्ढे में एक कार के फंसने से वाहन चालक के कार को गड्ढे से निकालने में फजीहत झेलनी पड़ी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में सड़क निर्माण कंपनी के प्रति नाराजगी देखने को मिली, स्थानीय विजय प्रताप, दीपू तुरहा, कृष्णा कुशवाहा, रामेश्वर सिंह, पप्पू साह ने बताया कि यह मार्ग अब इस नाले पर टूटे स्लेप के कारण जानलेवा साबित हो सकता है.जब कि इस स्लेप टूटे जाने के बाद बने गड्ढे में आवागमन करने वाले वाहन इसमें आकर फंस जा रहे हैं, लोगों ने कहा कि गलिमत है कि कोई दुर्घटना नहीं होती, फिर भी इसे नहीं बनाया जा रहा है, लोगों ने बताया कि महिनों से सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही से यह नाला का स्लेप टूटा हुआ है, जिसको पार कर प्रत्येक दिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, जो टूटे स्लेप के जगह बने गड्ढे में में फंस जाते हैं, लोगों ने कहा कि इस सड़क से अधिकतर बड़े-छोटे वाहन चालकों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर रात के वक्त लोगों को दुर्घटना होने की आशंका सताती रहती है. लोगों ने सड़क निर्माण कंपनी से शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

