बक्सर
. जिला का नाम रोशन करने की जिम्मेदारी आप सबों के कंधे पर हैं. आप अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करते हुए अपने जिले का नाम रोशन करें. विभाग के प्रतियोगिता में जिले से चयनित प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थी आप है. जिले की बागडोर आप युवा पर निर्भर है. आप अपने जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करें. उक्त बातें बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय बक्सर में बिहार दिवस के अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहीं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नाजिश अली ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन रजनीश उपाध्याय ने विद्यार्थियों को अपनी क्षमता का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी. उन्नत बिहार, विकसित बिहार के अधीन यह पूरा कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित होगा. बिहार दिवस कार्यक्रम में जिला के दल नायक नोडल शिक्षक डॉक्टर मनीष कुमार शशि और टीम लीटर के रूप में विजयलक्ष्मी पटेल रही जिला से चयनित विद्यार्थियों में प्रज्ञा कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, शिवानी कुमारी, ज्योति कुमारी, आयुष जायसवाल, मयंक चौबे, जिले का प्रतिनिधित्व चित्रकला गणित ओलंपियाड और क्विज प्रतियोगिता में करेंगे. बताते चलें कि जिला स्तर पर 13 मार्च को प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ था संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह ने प्रतिभावान खिलाड़ियों से निश्चित बातचीत की. काउंसलिंग के बाद उन्हें पटना रवाना किया गया, विभाग उदय झा, आजाद पासवान, सुरेंद्र प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे.संभाग प्रभारी ने डॉ तेज बहादुर सिंह, सुभाष तिवारी ने बताया कि इस तरह की भाभी प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष होता है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बिहार की विरासत, सभ्यता, सरस्वती ज्ञान, विज्ञान विद्यार्थियों तक पहुंचाना है. सरकार उन्नत बिहार विकसित बिहार के अधिनियम पूरा कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है