नावानगर. बासुदेवा थाना के चकौड़ा गांव स्थित एक घर के बाहर फंदे से झूलता नर्तकी का शव बरामद हुआ है. सुबह जब ग्रामीणों ने छत के पिलर के सहारे झूलता नर्तकी का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया. नर्तकी का पहचान नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार चकौड़ा गांव निवासी पकौड़ी पाण्डेय द्वारा नाच पार्टी का संचालन किया जाता है. नाच पार्टी के रहने के लिए गांव से बाहर एक घर किराये पर लिया गया है जहां नर्तकी लोग रहती थी. शादी विवाह का मौसम समाप्त होने के बाद सभी नर्तकी अपने गांव चली गयी सिर्फ मृतिका यहां रह गयी थी. इसकी पुष्टि करते हुए बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि एक अज्ञात युवती का शव छत पर लगे पिलर के सहारे नीचे झूलते हुए बरामद किया गया है. अभी तक युवती का पहचान नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

