डुमरांव. गुरुवार को नगर के अपकारी गली में योग प्रशिक्षक सह भूगोल प्रवक्ता डॉ संजय कुमार सिंह के दो जुड़वां पुत्र साधव सिंह व मयंक सिंह के प्रथम वर्षगांठ और प्रथम जन्मदिन सभी बच्चों के संग आंगनबाड़ी केंद्र में केक काटकर मनाया गया. संजय सिंह ने बताया कि मेरे दोनों जुड़वां बच्चों के जन्म के दौरान ही मेरी पत्नी दिवंगत हो गयी थीं जिसके बाद इन दोनों का आज पहली वर्षगांठ पर जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जहां सब परिवार संग केक काटा गया और कुछ उपहार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच वितरण किया गया. उन्होंने वहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बच्चों को बताया कि वह आज अपने बच्चों का जन्मदिन केंद्र में ही उपस्थित बच्चों के साथ मनाएंगे, जहां केक काटकर बच्चों के बीच बांटा गया, इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को उपहार के रूप में किताब, कापी और लेखनी सामाग्री का वितरण किया, जिसे पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न दिखे. डॉ संजय सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए विशेष दिनों जैसे जन्मदिन या अन्य अवसरों पर उत्सव और गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है, इन गतिविधियों में बाल गीत, पेंटिंग और संगीत का आयोजन शामिल हो सकता है, ताकि बच्चों को खुशी और उत्साह मिल सकें और उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सकें. इस मौके पर सेविका नीलम गुप्ता, सहायिका, संगीता कुमारी सिंह, सोनी कुमारी सिंह, रीता देवी, राजकुमार सिंह, संजय कुमार सिंह सहित बच्चों के संग अभिभावक भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

