डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरा-बक्सर फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर पुराना भोजपुर अंडरपास के समीप एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सिमरी प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय शिक्षक प्रशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रशांत कुमार, जो भदार गांव स्थित एक स्कूल में पढ़ाते हैं, घटना के समय ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए. हादसा होते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया तथा स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े. लोगों की मदद से घायल शिक्षक को आनन-फानन में डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

