बक्सर
. शराब की होम डिलिवरी करने बाइक से जा रहा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. नगर थाना की पुलिस को यह सफलता शुक्रवार की शाम शहर के कोइरपुरवा मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा के पास मिली. गिरफ्तार तस्कर कुर्बान अंसारी कोइरपुरवा निवासी स्व.अनवर अंसारी का पुत्र है. काली रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर शराब के साथ वह किसी ग्राहक के यहां पहुंचाने जा रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को हो गई और उसकी तलाशी ली गई तो टी शर्ट के अंदर से छुपाकर रखी गई शराब बरामद हुई. 500 एमएल के तीन केन बियर काले रंग की पॉलिथिन में रखे गए थे. जिसकी कुल मात्रा 1.5 लीटर है. पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त कर कुर्बान को गिरफ्तार कर ली. पुलिस के मुताबिक कुर्बान अंसारी का शराब तस्करी से पुराना नाता है. क्योंकि शराब तस्करी के कई कांडों में पहले से आरोपित रहा है. इसकी पुष्टि नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की है.पुलिस हिरासत से भागा शराब तस्करबक्सर. एक दिन पूर्व शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कुर्बान अंसारी शनिवार की सुबह पुलिस हिरासत से फरार हो गया. बताया जाता है कि शौच का बहाना बनाकर वह हाजत से बाहर निकला था और झांसा देकर भाग निकला. उसेनगर थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम कोइरपुरवा मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया था. जाहिर है कि इससे कुछ दिन पहले भी नगर थाना में इस तरह की घटना घटी थी. जिसमें बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार सूरज गुप्ता नाम का एक आरोपी पुलिस को झांसा देकर भाग गया था. इसकी सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंम मच गया और चौक-चौराहों की नाकेबंदी कर उसकी तलाशी शुरू कर दी गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

