27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, चालक घायल

थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर बसही पुल के पास अनियंत्रित अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला सुनीता देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

राजपुर

. थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर बसही पुल के पास अनियंत्रित अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला सुनीता देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक चालक राजेश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बसही गांव निवासी शिवजी राम की पत्नी सुनीता देवी बसही गांव से बाहर रोड पर खड़ा होकर कोचस की तरफ जाने के लिए किसी यात्री गाड़ी का इंतजार कर रही थी. तभी बसही गांव निवासी राजेश चौहान अपनी बाइक लेकर गांव से निकला.

जिसे देख महिला ने जाने का इशारा किया.राजेश ने इस महिला को अपने साथ बाइक पर बैठा लिया. जैसे ही वह गांव से निकलकर बसही पुल पर पहुंचा तभी कोचस की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने इसमें जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया.आसपास मौजूद लोगों ने पहुंचकर तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना की खबर मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. यहा शव को रोड पर रखकर मुआवजे को लेकर रोड को जाम कर दिया.घटना की सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. समाचार लिखे जाने तक लगभग 45 मिनट से जाम लगा हुआ है. दोनों तरफ गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है. इस मौके पर पहुंचे मानवाधिकार आयोग के सदस्य सत्येंद्र सिंह एवं अकबरपुर मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह ने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel