कृष्णाब्रह्म. बक्सर-पटना पथ पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंडरपास पुलिया के समीप रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक सिपाही तेज रफ्तार बाइक सवार की लापरवाही का शिकार हो गया. बाइक सवार की लापरवाही से सिपाही को लगभग 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णाब्रह्म पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन चालक ने रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की. मौके पर मौजूद सिपाही मुहम्मद शहाबुद्दीन ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए बाइक को पीछे से पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेज गति के कारण वे संतुलन नहीं संभाल सके और बाइक के साथ घसीटते चले गए. करीब 20 मीटर तक घसीटने की वजह से सिपाही के हाथ में गंभीर चोटें आईं और काफी मात्रा में खून बहने लगा. उनकी वर्दी भी फट गयी और वे दर्द से तड़पने लगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और बाइक सवार को पकड़कर सिपाही की जान बचायी. घायल सिपाही को तत्काल स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस द्वारा बाइक सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित युवक का कागजात भी संदेहास्पद हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहते हुए किस तरह जान का जोखिम उठाना पड़ता है. प्रशासन की ओर से सिपाही के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

