26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: उन्नति व विकस के पथ पर निरंतर बढ़ रहा है बिहार : डीएम

113वें बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा समस्त बक्सर जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गयी

Audio Book

ऑडियो सुनें

बक्सर

. 113वें बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा समस्त बक्सर जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गयी.

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को नगर भवन बक्सर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा कलाकारों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया. डीएम ने अपने संबोधन में कहा आज यह दिन बिहार के निवासी होने का गर्व करने का दिन है, इसलिए हम सभी को आज के दिवस को पर्व के रूप में मनाना चाहिए.17 मार्च को बक्सर जिला स्थापना दिवस से लेकर 22 मार्च बिहार दिवस तक बक्सर जिले का पूरा माहौल त्यौहार जैसा होता है. बिहार का गौरवशाली इतिहास हमें बताता है कि यह धरती लोकतंत्र की जननी है.यह ज्ञान, अहिंसा एवं करूणा का पावन स्रोत है। इस राज्य की सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक विरासत अत्यन्त समृद्ध है। बिहार अपने गौरवशाली अतीत और महान संस्कृति के लिए न केवल देशभर में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान रखता है. डीएम ने कहा कि यह वही बिहार है जहां नालंदा का विश्वविद्यालय स्थापित हुआ था, चाणक्य की नीति का सृजन हुआ, महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति हुई, जहां महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया, आर्यभट्ट ने शून्य दिया, गुरु गोविंद सिंह ने साहस का प्रकाश दिखाया, जहां सत्याग्रह की शुरुआत हुई, जिसने भारत को प्रथम राष्ट्रपति दिया, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई ने पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त की एवं बिहार ने लोकगीतों के माध्यम से सदियों का संस्कार किया गया है. आज बिहार सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगतिशील है चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि अथवा ग्रामीण एवं शहरी विकास हो. जीविका के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ीं हैं.बिहार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है एवं अपनी लोकहितकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. दूरदर्शी सुधारों, तेजी से बढ़ते स्टार्टअप परिवेश और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास पर विशेष जोर के साथ, बिहार अपनी आर्थिक संभावनाओं को नया आयाम देने को तैयार है। बक्सर जिले में भी उद्योग के क्षेत्र में कई निवेशकों द्वारा अपना उद्योग स्थापित किया जा रहा है. बिहार दिवस के अवसर पर बक्सर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह में किला मैदान में सुबह सात बजे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि पूर्वाह्न 10:00 बजे अनुमंडल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वही संध्या 07:00 बजे रामरेखा घाट पर गंगा आरती का भी आयोजन किया गया. सृष्टि द्वारा एकल डांस, आशीष पाण्डेय, भावना पांडे, ओमकार, पूनम यादव, विनय मिश्रा, जितेंद्र कुमार एवं।धीरज पाण्डेय द्वारा एकल गायन, शैलेंद्र एवं अनुराधा द्वारा कथक, रविरंजन चौबे, समूह गायन, अभिषेक द्वारा बांसुरी वादन तथा हीरो जैक्सन द्वार समूह डांस पर प्रस्तुति दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel