27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Bomb Blast: डब्बे में रखे बम को गुड़ समझकर तोड़ रही थी महिला, धमाके में उड़ी, एफएसएल की टीम पहुंची

Bihar Bomb Blast: बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को बलादेवा गांव सुबह-सुबह बम के धमाके से दहल उठा. बताया जा रहा है कि एक महिला बब्बे में रखे बम को गुड़ समझकर कूट रही थी. तभी बम फट गया और वो घायल हो गयी.

Bihar Bomb Blast: बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को बलादेवा गांव सुबह-सुबह बम के धमाके से दहल उठा. बताया जा रहा है कि एक महिला बब्बे में रखे बम को गुड़ समझकर कूट रही थी. तभी बम फट गया और वो घायल हो गयी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं, ब्लास्ट होने की सूचना पर एफएसएल की टीम व बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटी है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एफएसएल की टीम व बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि घर में एक डब्बे में बम रखा था. महिला सुबह-सुबह कुछ सिवट पर कुटने गयी. जैसे ही, उसने लोहड़ा मारा बम फट गया. महिला का इलाज वाराणसी में चल रहा है. मामले की जांच गम्भीरता से की जा रही है. एफएसएल बम स्क्वायड की टीम बुलायी गयी. टीम ने बम के टुकड़ों को इक्ठा किया है. वहीं, घायल महिला के परिजनों ने बताया कि सुबह कुछ सामान सिलवट में कूट रही थी, तभी एकाएक जोर का धमाका हुआ, जिसमें महिला घायल हो गयी. महिला का इलाज फिलहाल वाराणसी में चल रहा है.

Also Read: बिहार: ‘मम्मी-पापा हम जा रहे हैं इस दुनिया से’ कोचिंग संचालक के दुष्कर्म से आहात छात्रा ने नदी में कूद दी जान

बताया जाता है कि इटाढ़ी थाना के बालादेव गांव निवासी रामनाथ राम की पत्नी शांति देवी अहले सुबह घर में रखे कुछ सामान को सिलवट से कूटना शुरू किया तभी जोर की धमाका हुआ. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वही ब्लास्ट होने की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ गोरखराम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के दौरान महिला के घर से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिला है. हालांकि एफएसएल की टीम व बम निरोधक दस्ता भी जांच करने में जुटी है. शीघ्र ही मामले का उद़भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें