बक्सर .
नगर के आइटीआइ परिसर में आयोजित होने वाले 108 कंडीय गायत्री शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला आज शोभायात्रा के साथ शुरू होगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. चार दिवसीय यज्ञ को ले आज आईटीआई परिसर से कलश शोभा यात्रा सुबह 9 बजे निकाली जाएगी. शोभा यात्रा सुबह निकलकर चरित्रवन होकर वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए रामरेखाघाट पहुंचेगा. जहां गंगा का जल कलश में लेने के बाद श्रद्धालु पीपी रोड होते हुए मुनीम चौक पहुंचेगा. जहां से यमुना चौक होते हुए मेन रोड में प्रवेश करेेगा. उसके बाद सत्यदेव गंज होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंचेगा. जहां से स्टेशन रोड, ज्योति प्रकाश चौक के बाद जेल पइन रोड होते हुए आइटीआइ परिसर पहुंच संपन्न होगा. इसके बाद संध्या चार बजे से शांति कुंज से पहुंची वरिष्ट टोली के माध्यम से कथा प्रवचन का दौर शुरू होगा. वहीं सोमवार को आश्रम के श्रद्धालुओं ने हवन कुंड को अंति रूप देने में लगे रहे. मौके पर जिला मुख्य ट्रस्टी रामानंद तिवारी, सिंघनपुरा शक्ति पीठ ट्रस्टी रामशंकर ओझा, तेज नारायण ओझा, अरूण कुमार राय, लव जी चौबे समेत अन्य शामिल रहे. इसकी जानकारी तेज नारायण ओझा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

