12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का किया गया चयन

प्रखंड संसाधन केंद्र सिमरी के प्रांगण में मंगलवार को निपुण बिहार मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.

सिमरी

. प्रखंड संसाधन केंद्र सिमरी के प्रांगण में मंगलवार को निपुण बिहार मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. संकुल स्तर से चयनित प्रतिभागियों ने इस मेला भाग लिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ पाण्डेय व डायट डुमरांव के व्याख्याता मनोरंजन कुमार द्वारा टीएलएम मेला का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया गया.

संकुल स्तर पर चयनित विद्यालयों को प्रखंड स्तरीय मेला में भाग लेने का मौका दिया गया था. प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यालयों का चयन जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मेला मे भाग लेने के लिए किया गया. विषयगत तीन विद्यालयों को प्रथम पुरस्कार दिया गया.गणित विषय मे प्राथमिक विद्यालय अंजोर के डेरा प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं भाषा में मध्य विद्यालय दादाबाबा के डेरा एवं पर्यावरण में मध्य विद्यालय काजीपुर को प्रथम स्थान पर चयन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने सभी चयनित विद्यालयों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल-खेल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए टीएलएम की आवश्यकता होती है.विद्यालय व संकुल स्तर पर बच्चों व शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.बच्चों व शिक्षकों मे प्रतिस्पर्धात्मक सोच विकसित करने के लिए टीएलएम मेला आयोजित की जाती है.

टीएलएम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराने से बच्चों मे पढ़ाई की प्रति रूचि बढती है.सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.उद्घोषक की भूमिका विश्वजीत सहाय ने निभाई मौके पर प्रखंड साधनसेवी मनोज सिंह, चन्द्रहास राय, राम प्रवेश राम, डाटा ऑपरेटर ज्योति रंजन केशरी, शिक्षक मनीष शशी, सुबोध राय, अरविन्द खरवार,महेंद्र कुमार सिम्मी खातून, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel