नावानगर
. प्रखंड बीआरसी भवन के प्रांगण में बीईओ श्याम बिहारी प्रसाद की अध्यक्षता में सभी प्रधानाध्यापकों व नोडल शिक्षकों का एक बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए बीइओ ने बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 16 सितंबर को प्रखंड के सरकारी एवं निजी विद्यालयों, मदरसा एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के आयु वर्ग को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित कर कृमि की दवा खिलायी जायेगी. अभियान के क्रम में किसी कारण दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा सेवन कराने के उद्देश्य से 19 सितंबर को मॉप-अप राउंड संचालित कर कृमि की दवा खिलाई जाएगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है.वही दूसरी तरफ सीएचसी नावानगर के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश पटेल के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं को भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण दिया गया. इस अभियान में शिक्षक, सेविका और आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया गया.आगे प्रशिक्षण के माध्यम से बीसीएम तस्लीम द्वारा बच्चों के उम्र के हिसाब से 1 वर्ष से 2 वर्ष तक एलबेंडाजोल की आधी गोली,2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की एक गोली तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को भी एक गोली खिलाने के बारे में विस्तार से बताया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

