बक्सर. सरकारी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान बक्सर पुराना सदर अस्पताल में फ्लोरेंस नाइटेंगल दिवस पर मंगलवार को लैंप लाइटिंग और ओथ सेरिमनी एवं साथ ही साथ अवार्ड सेरेमनी फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आगाज धूमधाम से किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल रहे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के बक्सर सिविल सर्जन डॉक्टर शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती व जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम इदरीसी, नेहा दयाल, राजवंत कुमार सिंह वरीय कोषागार पदाधिकारी, सुरेश अग्रवाल चेयरमैन रेड क्रॉस बक्सर, डॉ श्रवण कुमार तिवारी सचिन रेड क्रॉस बक्सर रहे. इस मौके पर डीएम ने फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, थर्ड ईयर सत्र 2020- 2023 सत्र 2021- 2024 सत्र 2022 -2025 में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय,एवं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले बच्चों को सम्मानित की. इस दौरान डीएम ने कहा कि सबको साथ चलने एवं सेवा भाव समर्पण एवं उत्तरी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है