बक्सर. बक्सर के उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल और बक्सर सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा का तबादला हो गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार बक्सर के उप विकास आयुक्त के पद पर आकाश चौधरी की नियुक्ति की गयी है. आकाश कुमार 2021 बैंच के आइएएस हैं. इसके पहले ये एसडीएम रोसड़ा के पद पर कार्यरत थे. जबकि बक्सर के डीडीसी डॉ महेंद्र पाल की कहीं तैनाती नहीं की गयी है. वही बक्सर एसडीएम के पद पर नियुक्त अविनाश कुमार बांका में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे. इन दोनों अधिकारियों की तबादला तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के पश्चात आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है