डुमरांव. ड्यूटी से गायब रहना अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी को भारी पड़ गया है. असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बक्सर ने एक ओर जहां उनसे स्पष्टीकरण पूछा है, वहीं दूसरी ओर एक दिन के वेतन भी काटने का निर्देश दिया है. मामला 21 अगस्त का है. डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर लोकेश कुमार की ड्यूटी लगी थी. अनुमंडलीय अस्पताल को उपाधीक्षक जब अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने पाया कि डाक्टर लोकेश कुमार ड्यूटी से गायब हैं. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बक्सर को लिखित रूप में दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बक्सर ने डाक्टर लोकेश कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. पत्र में यह भी कहा गया है कि स्पष्टीकरण में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक का मंतव्य भी रहना चाहिए. इतना ही नहीं, डाक्टर लोकेश कुमार का 21 अगस्त का वेतन रोकने का भी उन्होंने निर्देश दिया है. ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने को सरकारी कार्य में लापरवाही माना गया है. इससे अनुमंडलीय अस्पताल में हड़कंप मच गया है और सभी स्टाफ समय से आना शुरू कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

