नावानगर. स्थानीय गांव में जमीन मापी करने गये अंचल अमीन को नामजद लोगों द्वारा मापी कार्य करने नहीं दिया गया.इसको लेकर अंचल अमीन चन्द्रिका दास द्वारा तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी नावानगर थाना में दर्ज कराया गया है.अपने आवेदन में अंचल अमीन ने लिखा है कि नावानगर अंचलाधिकारी के आदेश से स्थानीय मौजा स्थित खाता संख्या 212/2 खेसरा संख्या 2170 रकबा दो डिसमिल का मापी करने गये थे.जैसे ही मापी स्थल पर पहुच कर मापी आरंभ किया तो तुलसी साह की पत्नी अपने दो बेटों के साथ आकर मापी फीता तोड़ दिया.फीता टूट जाने से मापी अवरुद्ध हो गया. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि अंचल अमीन के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.साथ ही लक्की कुमार और भोला कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

