नावानगर. जेएनवी नावानगर में 11 वीं के छात्रों ने 8 वीं के छात्र रंजन कुमार पर चोरी का आरोप लगा कर मारपीट की है.इस संबंध में जख्मी छात्र के पिता संजय कुमार ने कुल आठ छात्रों पर आरोप लगाते हुए बासुदेवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के उप प्राचार्य विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि सभी आरोपी छात्रों को निलंबित कर घर भेज दिया गया है. साथ ही सभी आरोपी छात्रों के अभिभावकों को शपथ पत्र के साथ विद्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. जख्मी छात्र के पिता के अनुसार उसके बेटे के साथ रेगिग मे मारपीट किया गया है.साथ ही चोरी का झूठा आरोप सभी छात्र लगा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

