13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 हजार 261 महिलाओं को दीी गयी महिला रोजगार योजना के तहत दस हजार रुपये की राशि

इस योजना अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को रोजगार शुरु करने के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने की योजना है.

बक्सर. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 21 लाख महिला लाभुकों को दस हजार प्रति लाभुक की दर से 2,100 करोड़ की राशि का अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष बक्सर में व सदर प्रखंड के कल्याण भवन के सभागार में आयोजित किया गया. इस योजना अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को रोजगार शुरु करने के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने की योजना है. हर समुदाय व हर वर्ग के परिवारों की महिलाएं इसका लाभ ले सकती हैं. अपनी पसंद का रोजगार शुरु करने के लिए प्रारंभिक राशि 10 हजार दी जा रही है. बाद में आकलन कर दो लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता का प्रावधान है. पसंद के रोजगार के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है. यह सामुदायिक सहकारिता आधारित योजना है. योजना से लाभान्वित कराने के लिए लाभुकों को पहले स्थानीय स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जायेगा. रोजगार के चयन एवं उसे शुरू करने में उन्हें स्थानीय समूहों की सहायता मिलेगी. लाभुकों को राज्य में सफलता पूर्वक कार्यरत 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी एक करोड़ 40 लाख से अधिक जीविका दीदियों की संगठनात्मक व्यवस्था का सहयोग मिलेगा. प्रशिक्षण, उत्पादन में सहयोग के साथ-साथ महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से शहरों तक हाट-बाजार भी विकसित किये जायेंगे. इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को रोजगार एवं उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है. स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर केंद्रित इस योजना के माध्यम से राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा. बक्सर जिला अंतर्गत कुल 12261 जीविका दीदियों के बीच प्रति 10000 राशि की दर से 122610000 रुपये राशि का अंतरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel