डुमरांव. डुमरांव डीके कॉलेज में बुधवार की दोपहर 3 बजे संयुक्त छात्र मोर्चा (एनएसयूआई एवं छात्र राजद) द्वारा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य राजू मोची का पुतला दहन कर कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजू खान ने किया, जबकि संचालन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रंजन राज ने संभाला. रंजन राज ने कहा कि कॉलेज में लूट व भ्रष्टाचार का बोलबाला है. छात्रों को बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. कॉलेज परिसर में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही पूछताछ काउंटर सुचारू रूप से संचालित हो रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गैर शैक्षणिक पदों पर हुई नियुक्तियों में भारी धांधली की गई है. इसके साथ ही परिसर के हरे-भरे पेड़ों की अनावश्यक कटाई भी प्रशासन द्वारा की गई है, जो पर्यावरण और कॉलेज दोनों के लिए घातक है. रंजन राज ने आंदोलन के माध्यम से यह चेतावनी दी कि यह आंदोलन मात्र एक शुरुआत है. यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो छात्र संगठन आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है