कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरहरा बाजार से तीन टेट्रा पैक शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल कुमार महंथा ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, कि एक चाय दुकान की आड़ में शराब की बिक्री की जा रही है. सुचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार की रात्रि में उस चाय दुकान पर छापेमारी की, जहां से तीन टेट्रा पाकेट शराब के साथ धरहरा गांव के निवासी दीपक कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तात कर लिया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे सोमवार को कोर्ट भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी सूरत में शराब तस्कर को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

