10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार समिति में दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी मेला का आयोजन

आत्मा के बैनर तले बाजार समिति के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

बक्सर. आत्मा के बैनर तले बाजार समिति के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त निहारीका छवि, अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर अविनाश कुमार व जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया वहीं मंच संचालन अमान अहमद व मृत्युंजय मिश्रा ने की. किसानों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त निहारिका छवि ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है, जिसमें कृषकों का अहम योगदान है. किसानों के लिए आत्मा द्वारा आयोजित किसान मेला मिल पत्थर साबित होगा. उप विकास आयुक्त द्वारा किसान मेला में आयोजित प्रदर्शनी एवं कृषि व कृषि से सम्बद्ध विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भ्रमण किया गया. भ्रमण के दौरान एक से बढ़कर एक प्रदर्श का अवलोकन कर उन्होंने किसानों की सराहना की. अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किसान मेला कृषि व कृषि से सम्बद्ध क्षेत्र में कृषकोपयोगी जानकारी का समृद्ध स्त्रोत है. किसान मेला में शामिल किसान इन जानकारियों को हासिल कर खेती में उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने किसान मेला के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि मेला का उद्देश्य कृषि व कृषि से सम्बद्ध विभाग को एक मंच पर उपस्थित कर किसानों को लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है. इस परिप्रेक्ष्य में किसानों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से फल-फूल-सब्जी की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें उत्कृष्ट कार्य कर रहे कृषकों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि किसान मेला में समेकित कृषि प्रणाली, ड्रीप इरिगेशन, शेड नेट, ड्रोन से कीटनाशी दवाओं का छिड़काव, पराली प्रबंध इत्यादि का लाइव डेमो भी आयोजित किया गया है, ताकि कृषक जीवंत जानकारी हासिल कर अपने खेतों में नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर सके. किसान मेला में नवीनतम तकनीक से आच्छादित कृषकोपयोगी स्टॉल एवं तकनीकी जानकारी को हस्तांतरित करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों से किसानों का परिभ्रमण भी आयोजित कराया गया, ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके. कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ देवकरण एवं प्लांट ब्रिडींग विशेषज्ञ हरिगोविंद जायसवाल ने रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों के प्रबंधन, समेकित कृषि प्रणाली इत्यादि महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तृत जानकारी प्रदान की. मेले में जैविक कोरिडोर योजना के डीपीएमयू ऋषभ राज के द्वारा जैविक खेती का मॉडल जिसमे किसानों की जीवामृत, बीजामृत, निमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, सहेजन टॉनिक, वर्मी वाश और वर्मी कम्पोस्ट के सहयोग से कैसे जैविक खेती की जायेगी ड्रीप इरिगेशन से क्या लाभ होता है. पराली प्रबंधन का लाभ इत्यादि पहलुओं को एक मॉडल के माध्यम से दर्शाया गया था. जिला मत्स्य पदाधिकारी आशुतोष प्रकाश, पशुपालन पदाधिकारी ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की. किसान मेला में जिला उद्यान पदाधिकारी किरण भारती, उप परियोजना निदेशक रणधीर कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बक्सर विकास कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वेदप्रकाश, उप निदेशक कृषि अभियत्रंण गरिमा झारिया, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र शालीग्राम सिंह, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण संस्कृति बी मौर्या, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मौर्य चौसा, राकेश कुमार राय सिमरी, डाॅ प्रदुम्न कुमार केसठ, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक धर्मेंद्र मौर्य, सुमित कुमार पांडेय शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel