केसठ
. प्रखंड के विभिन्न प्लस टू हाइस्कूलों में सत्र 2025-27 के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है. छात्र-छात्राओं का नामांकन 28 जून तक होगा.विदित हो कि प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल कतिकनार ,केसठ, रघुनाथपुर एवं यशोधरा महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसठ में इंटर के लिए नामांकन हो रहा है.पहली सूची के तहत प्लस टू हाई स्कूल केसठ विज्ञान संकाय मे 36 व कला संकाय में 37, प्लस टू हाई स्कूल रघुनाथपुर में विज्ञान संकाय में 36 व कला संकाय में 40 तथा प्लस टू हाई स्कूल कतिकनार में विज्ञान संकाय में 87 व कला संकाय में 108 छात्र छात्राओं के नाम पहली सूची में शामिल है. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि छात्र छात्राओं को अपने साथ विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र, मेधा सूची, मैट्रिक का अंक पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं जाति प्रमाण पत्र अपने साथ लाना है.पहली मेधा सूची की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जितनी सीट खाली रह जाएगी, उसकी सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जाएगी. जिसके आधार पर समिति की ओर से दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रकाशित की गई मेधा सूची में जिन छात्र छात्राओं के नाम शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है