बक्सर
. होली पर्व पर सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गयी है. लिहाजा पर्व से पहले की पुलिसिया तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके तहत रविवार को जिले के विभिन्न थाना में चौकीदारी परेड व गुंडा परेड का आयोजन अलग-अलग किये गये. चौकीदारी परेड में जहां होली को लेकर चौकिदारों को पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने तथा उसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को तुरंत देने के निर्देश दिए गए, वहीं गुंडा परेड के माध्यम से विधि-व्यवस्था में सहयोग करने तथा गड़बड़ी किसी स्थिति में कार्रवाई के निर्देश दिए गए. थानाध्यक्षों ने संबंधित क्षेत्र में विधि व्यवस्था बरकरार रखने की हिदायत के साथ ही शांति भंग की स्थिति में उनके खिलाफ गाज गिराने की चेतावनी दी गयी. पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी गई है. एसपी ने बताया कि सदर व डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के तकरीबन 5 हजार लोगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उनकी गतिविधियों की भी निगाहबानी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

