बक्सर. खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत पर गोलंबर जासो रोड स्थित एशिया पैसिफिक हेल्थ केयर में भर्ती कराये गये एक मरीज की मौत हो गयी. मृतक की पहचान श्रीकृष्ण यादव (उम्र लगभग 55 वर्ष), निवासी अहिरौली के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार श्रीकृष्ण यादव सोमवार की सुबह करीब 9 बजे स्वयं रिक्शा से अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया. आरोप है कि सुबह अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, इसके बावजूद मरीज को भर्ती रखा गया. परिजनों का कहना है कि दोपहर बाद काफी मशक्कत के बाद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने मरीज को देखा. शाम करीब 6:30 बजे मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन आरोप है कि रेफर करने के बाद पैसे की भुगतान को लेकर काफी देर तक मरीज को अस्पताल में बैठाये रखा गया, जिससे उसकी स्थिति और गंभीर होती चली गयी. परिजनों का दावा है कि एंबुलेंस में ले जाते समय ही मरीज की मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल परिसर में हो हंगामा किया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. परिजन अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे और न्याय की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

