डुमरांव. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार द्वारा डुमरांव प्रखंड में चल रहे पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में बूथ स्तर अधिकारियों बी एल ओ के कार्यों की गहराई से समीक्षा की गयी और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बीएलओ से प्राप्त प्रतिवेदित सारांश पत्रकों की बारीकी से जांच की गयी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हर एक प्रविष्टि सावधानीपूर्वक, पूर्ण तथ्यों के साथ दर्ज की जाए, ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि यह कार्य सिर्फ औपचारिकता भर न होकर लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है, जिसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से निभाया जाना चाहिए. राकेश कुमार ने कहा कि वे सभी प्रविष्टियों को अंतिम रूप देने से पूर्व स्वयं ध्यानपूर्वक उनकी पुष्टि करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जो मतदाता अब इस क्षेत्र में नहीं हैं, यानी स्थानांतरित हो चुके हैं, मृत हैं या लंबे समय से अनुपस्थित है. उनकी प्रविष्टि आज ही की जानी चाहिए. इस कार्य में लापरवाही करने वाले बीएलओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बीएलओ को यह भी निर्देशित किया कि शेष बचे हुए और सूची से छूटे मतदाताओं से आवश्यक गणना प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाये. इसके लिए बीएलओ को हर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाये. बैठक के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन इस बार मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने को लेकर पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है. अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप हर बीएलओ को गंभीरता से कार्य करना होगा ताकि आगामी चुनाव में कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

