बक्सर
. जिला के वैसे देनदार जिनके द्वारा बैंकों के ऋण को चुकता नहीं किया गया है तथा सरकारी विभाग के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. वैसे बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. यह जानकारी जिला सूचना पदाधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि बक्सर जिला में वैसे देनदार के विरुद्ध नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में अब तक कुल 12387 नीलाम पत्र वाद लंबित है. जिसमें कुल सन्निहित राशि 245.49 करोड़ है. नीलाम पत्र वाद में सन्निहित राशि की वसूली के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला के विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा बक्सर जिला क्षेत्र के बकायेदारों के विरुद्ध कुल 356 कुर्की जप्ती वारंट एवं 582 गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है. साथ ही कुर्की जप्ती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन/क्रियान्व्यन के लिए जिला पदाधिकारी, बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक, बक्सर के संयुक्त निर्देश के आलोक में संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार तक कुल 21 एवं 50 का निष्पादन/क्रियान्व्यन के क्रम में देनदारों को गिरफ्तार कर संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. गिरफ्तार देनदारों से बकाये राशि की वसूली की गयी है तथा जिन बकायदारों द्वारा राशि जमा नहीं किया गया उन पर नियमानुसार विधिसम्मत अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार देनदारों से बकाये राशि की वसूली की गयी है तथा जिन बकायदारों द्वारा राशि जमा नहीं किया गया उन पर नियमानुसार विधिसम्मत अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.डीएम ने सभी सीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, बक्सर व डुमरांव तथा अनुमडल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरॉव को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर निर्गत कुर्की जप्ती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि वारंट अधिक-से-अधिक वादों को निष्पादित/वसूली किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है