राजपुर
. प्रखंड के सभी पंचायत में बैंक ऋण चुकता नहीं करने वालों पर नीलाम पत्रवाद के तहत कार्रवाई की जा रही है. पिछले कई वर्षों से विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन लेने के बाद भी अभी तक कुछ लोगों ने अपना ऋण नहीं जमा किया है. वैसे लोगों पर बैंक के तरफ से जारी पत्र के बाद सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में नीलाम वाद के तहत कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जिसमें से अभी तक नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया. जिन्हें बैंक के साथ समझौता के बाद राशि जमा करने के बाद उन्हें राहत दी गयी है. पुनः क्षेत्र के गैधरा गांव निवासी मदन सिंह, अकबरपुर निवासी रामचंद्र सिंह,सरांव निवासी अरविंद पांडेय, बसही निवासी रघुवर चौहान, त्रिलोचनपुर निवासी रमाकांत सिंह सहित अन्य लोगों के नाम से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. विदित हो कि पिछले 15 – 20 सालों में जिन लोगों ने किसान ऋण या फिर अन्य किसी भी प्रकार का लोन लेकर बैंक को जमा नहीं किए हैं. वैसे लोगों को बैंक तलाश कर रही है. जिसकी सूची बनाकर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ वारंट जारी की जा रही है. इस संबंध में सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि बैंक के तरफ से मिले पत्र के आधार पर सरकार के निर्देश के आलोक में ऋण वसूली के लिए कार्रवाई की जा रही है. अभी भी जितने लोग बैंक ऋण लिए हैं. वह समय रहते बैंक में जाकर अपने संबंधित लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसकी राशि जमा करें अन्यथा उनके खिलाफ भी यह कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

