डुमरांव. डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मलई बराज योजना के दोबारा शिलान्यास किए जाने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इस अवसर पर सरकार की नाकामी का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह परियोजना वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद शुरू हुई थी, लेकिन आज तक पूर्ण नहीं हो सकी. विधायक ने इस मुद्दे को कई बार विधानसभा में उठाया, परंतु हर बार सरकार द्वारा परियोजना की पूर्णता की तिथि को छह माह आगे बढ़ाया जाता रहा, जो सरकार और उनके पदाधिकारियों की विफलता को उजागर करता है. डॉ. अजीत कुमार सिंह की निरंतर सक्रियता और प्रयासों के फलस्वरूप आज मलई बराज से पंप के माध्यम से पानी देने की योजना का पुनः शिलान्यास किया गया. इसके लिए लगभग 295 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सरकार ने इस पंप योजना को पूरा करने के लिए 24 माह का समय निर्धारित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

