कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता महिला अपने ससुराल से लगभग दो लाख रुपये के गहने, 20 हजार रुपये नकद और अपने दो वर्षीय मासूम बच्चे को लेकर कथित तौर पर गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गयी. महिला के पति के बयान पर स्थानीय थाना में युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पति ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि 28 दिसंबर को उसकी पत्नी यह कहकर घर से निकली थी कि वह बच्चे को दवा दिलाने के लिए डुमरांव जा रही है. लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो पति को चिंता हुई. इसके बाद उसने अपनी सास को फोन कर पूछा कि क्या पत्नी वहां पहुंची है. सास ने जब वहां न पहुंचने की बात कही, तो उन्होंने घर में रखे गहनों की जांच करने को कहा. गहनों की जांच करने पर पति के होश उड़ गये. अलमारी से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के गहने और 20 हजार रुपये नकद गायब मिले. इसके बाद पति ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन शुरू की, लेकिन महिला और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित पति का आरोप है कि 29 दिसंबर को उसे जानकारी मिली कि गांव का ही एक युवक उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया है. महिला अपने साथ दो साल के बच्चे को भी ले गई है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गयी है. पति ने आशंका जताई है कि युवक पहले से महिला के संपर्क में था और इसी साजिश के तहत वह घर से नकदी व गहने लेकर फरार हुई. इस संबंध में स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि पति के आवेदन के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

