बक्सर
. नगर के पांडेयपट्टी में जलजमाव की समस्या को लेकर नगर के उप मुख्य पार्षद बेबी देवी ने नाराजगी जतायी है. इसको लेकर नगर परिषद उप मुख्य पार्षद बेबी देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार को पत्र सौंपकर बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 एवं 11 में व्याप्त जलजमाव की गंभीर समस्या पर नाराजगी जतायी है. इसके साथ ही पत्र के माध्यम से कहा है कि पांडेपट्टी एवं मित्रलोक कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर पिछले कई दिनों से पानी जमा हुआ है. जिससे आमजन को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले की सफाई और उचित जल निकासी की व्यवस्था के अभाव में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सात दिनों के भीतर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गयी, तो वे नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना देने को बाध्य होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

